डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नगर के हनुमान चौक समीप एक घर में छत के रास्ते घुस कर चोरों ने जेवर और कैश पर हाथ साफ किया हैं।
आपको बता दें कि वार्ड नं 24 मालवीय नगर वार्ड निवासी मोहम्मद हनीफ नौतनवां में ही बुलेट गाड़ी बनाने का कार्य करते है। कस्बा चौकी और हनुमान चौक के समीप उनके घर मे बीती मंगलवार की रात चोरों ने घुस कर बक्सा तोड़ के उसमें रखा 1 सोने की अंगूठी, 2 कान का टप्स, 1 पावजेब, 1 पायल और 12 सौ रुपये कैश चुरा ले गए। उसवक्त उनका परिवार नीचे कमरे में सो रहा था।
सूचना पर पुलिस घर पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने सामने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। वहीं मामले में पुलिस ने एक को उठा कर पूछताछ में जुटी है।
गौरतलब है कि नौतनवां क्षेत्र में चोरी के मामले में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। नगर में लगातर बढ़ती चोरी के मामलों से नौतनवां में पुलिसिंग पर सवाल उठना शुरू हो गया है। वहीं बढ़ती चोरी ने नगर के लोगो मे भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है।