डीबीएस न्यूज, महराजगंज: केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी की सुरक्षा में तैनात गनर की हर्ट अटैक से तबीयत अचानक खराब हो गई। नामांकन के काफिला में शामिल एंबुलेंस से गनर को इलाज के लिए केएमसी मेडिककल कॉलेज में भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी अक्षय तृतीया के दिन नामांकन के लिए धनेवा-धनेई आवास से रथ पर सवार होकर निकले। रथ पर डॉ. रमाापति राम त्रिपाठी एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई विधायक सवार थे। रथ पर ही भाजपा प्रत्याशी के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह भी सवार से थे। फरेंदा रोड पर एक गेस्ट हाउस के समीप गनर बादशाह सिंह को अचानक बेचैनी शुरू हुई। इस पर फौरन गनर को एंबुलेंस से इलाज के लिए केएमसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बादशाह सिंह देवरिया जनपद के ग्राम सभा अहिरौली बघेल थाना बनकटा के रहने वाले थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद गनर को एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया। जहां निधन हो गया।


