दुकानों में एचडी सीसीटीवी कैमरे लगाने और ग्राहकों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश
रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली।स्थानीय कोतवाली सभागार में बुधवार की शाम स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपसी समन्वय मजबूत करना था।
क्षेत्राधिकारी ने व्यवसायियों को सुरक्षा के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने सभी दुकानों में एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। यह कैमरे अपराधियों की पहचान में मदद करेंगे। सुनसान इलाकों में स्थित दुकानों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया। पुलिस ने व्यवसायियों से पुराने आभूषण की खरीद बिक्री के लिए ग्राहकों का संक्षिप्त विवरण रखने को कहा। इससे किसी अप्रिय घटना की स्थिति में जांच में मदद मिलेगी।
बैठक में व्यवसायियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। पुलिस ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।



