रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। भारत नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के बेलहिया स्थित एक स्विमिंग पूल में पानी के अंदर एक नौतनवा के युवक की मौत हो गयी है । पार्क कर्मचारियों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बुधवार दोपहर सिद्धार्थनगर नगर पालिका-1 के एक्वा पार्क में तैराकी करते समय एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। भारत के नौतनवा का स्थायी निवासी 17 वर्षीय सैल अंसासी बुधवार को स्विमिंग पूल में तैरते समय डूब गया। डूबने के बाद उसे इलाज के लिए भीम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रूपनदेही जिले के एसपी प्रदीप बहादुर झेत्री ने बताया कि 6 फिट का युवक है। स्विमिंग पुल में डूबने से कैसे मौत हुई। शव को कब्जे में लेकर दुर्धटना कैसे हुई जाच किया जा रहा।
अपडेट-
भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे नेपाली सीमा के बेलहिया स्थित एक्वा पार्क में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, स्वीमिंग पूल में नहाते समय एक भारतीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नं. 13 महेन्द्रनगर निवासी 17 वर्षीय साइल अन्सारी के रूप में हुई है। साइल बुधवार दोपहर दोस्तों के साथ एक्वा पार्क आया था और स्वीमिंग पूल में नहाते समय क्या हुआ इसकी नेपाल पुलिस जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला और तत्काल उपचार के लिए भैरहवा स्थित भीम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद अस्पताल परिसर में मातम का माहौल देखा गया। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
रूपनदेही जिले के एसपी प्रदीप बहादुर झेत्री ने बताया कि 6 फिट का युवक है। स्विमिंग पुल में डूबने से कैसे मौत हुई। शव को कब्जे में लेकर दुर्धटना कैसे हुई जाच किया जा रहा।