डीबीएस न्यूज, हरदी डाली: आज हरदी डाली ग्राम सभा में देश के आज़ादी 75 वीं वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम रही। जिसमे ग्राम प्रधान हरदी डाली गोपाल नारायण चौधरी द्वारा ग्राम सभा मे बाइक रैली निकाली गई और तय स्थानों पर झण्डारोहण भी किया गया।
विज्ञापन-


साथ ही साथ हरदी डाली मदरसे पर झंडारोहण किया गया। जहां पर जमाल खान, रमजान अली, जाहिद, मोहम्मद रजा, अब्दुल सलीम के साथ मौजूद मौलाना ने झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान करने के साथ मिष्ठान वितरण कराया।