डीबीएस न्यूज, महराजगंज: जनपद के कोल्हुई कस्बे की बेटी फ़रोज़ान अब्बासी ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर महिलाओं को एक मिसाल पेश की है कि अगर आगे बढ़ने का जज्बा हो तो सब कुछ संभव हो सकता है।
महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे की रहने वाली बेटी फ़रोज़ान अब्बासी ने PHD कॉमर्स कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
बातचीत में उन्होंने बताया उच्च शिक्षा प्राप्त करने की उनकी ललक थी जिसे उनके हौसले को और मजबूत करने के लिए पिता एवं भाइयों ने उनका साथ दिया जिससे वह इस उपलब्धि को प्राप्त कर पाईं हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को दिया। साथ ही बता दें की फ़रोज़ान अब्बासी ने PHD कॉमर्स कि उच्च शिक्षा गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से पीएचडी (वाणिज्य) कि डिग्री हासिल की है। बात करें इनके परिवार की तो उनके पिता का नाम शुएब अहमद अब्बासी है जो की अपर आयुक्त (स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन) के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं और कोल्हुई कस्बे में इनकी अब्बासी स्क्वायर के नाम से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी है।