रिपोर्टर रतन गुप्त
डीबीएस न्यूज। नंदगोपाल नंदी मंत्री ने हजरतगंज कोवताली में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उसकी सीडीआर निकालने की अनुमति भी दे दी है। अब पुलिस मंत्री और उन्हें कॉल करने वाले आरोपित के मोबाइल फोन की कॉल डीटेल खंगाल रही है।
योगी सरकार में औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री हैं नंद गोपाल ‘नंदी’।
मंत्री को राजकीय मोबाइल नंबर पर शाम के समय आई कॉल।
मामले में हजरतगंज कोवताली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी को अज्ञात युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हजरतगंज पुलिस को दी तहरीर में नंदी ने बताया कि 19 अप्रैल को उनके राजकीय मोबाइल नंबर पर शाम 5:58 बजे एक कॉल आई। कॉल मंत्री के समीक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने समीक्षा अधिकारी से कहा कि वह मंत्री नंदी को जान से मार देगा। उसने चार नंबरों से कॉल कर धमकी दी है।
मंत्री ने हजरतगंज कोवताली में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उसकी सीडीआर निकालने की अनुमति भी दे दी है। अब पुलिस मंत्री और उन्हें कॉल करने वाले आरोपित के मोबाइल फोन की कॉल डीटेल खंगाल रही है।
हजरतगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। छानबीन में सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है।