डीबीएस न्यूज। भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती गांव हरदीडाली के मुर्दहिया घाट पर एसएसबी और पुलिस की सयुंक्त करवाई में एक युवक को अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
युवक की पहचान उज्जवल धरिकार पुत्र जितेंद्र धरिकार निवासी नौतनवां मधुबन नगर वार्ड नं 8 के रूप में हुई है।
ग़ौरतलब हैं कि ये युवक आज शनिवार की सुबह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के मुर्दहिया घाट के पास सवा 15 ग्राम हेरोइन की तस्करी करके नेपाल जाने के फिराक में था, तभी पुलिस और एसएसबी के जवानों ने इसे पकड़ लिया। और सोनौली थाने पर लाकर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
इस कार्यवाही में प्रमुख भूमिका निभाने वाले टीम में उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार, अवनीश कुमार यादव और एसएसबी के सहायक सेनानायक कार्तिकेयन आर, एएसआई भूपेंद्र कुमार, पंकज सिंह व सुजील शामिल रहे।