
रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांधी नगर स्थित मां चंचाई माता मंदिर में वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कुंसेरवा बाईपास, बरई पार, कोतवाली मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में मां बनेलिया झांकी ग्रुप की अद्भुत प्रस्तुति के साथ काली जी की झांकी, हनुमान जी की झांकी (कन्हैया जी), शंकर-पार्वती झांकी (अरुण जी) तथा राधा-कृष्ण झांकी (मनीष जी) ने लोगों का मन मोह लिया।
रास्ते भर श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते रहे और झांकियों पर पुष्प वर्षा करते रहे। महिलाओं ने थालियों में आरती उतारी और बच्चों ने भी पूरे उत्साह से शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया गया कि भंडारे का भी आयोजनकीय गया है।
इस मौके पर दीपक त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, अमित जायसवाल, संजय त्रिपाठी, अंगद शुक्ला, काशीनाथ, अभिषेक वर्मा, ज्ञानचंद, रवि गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, रिंकू जायसवाल, रिंकू पाठक, शिव कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
