डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा नगर के रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान पर चढ़कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दुकानदार ने नौतनवा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक बीते 17 सितंबर मंगलवार की शाम लगभग 9:00 बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन चौराहे के पास एक दुकान पर वराणसी जाने के लिए भाड़े को लेकर एक युवक ने किसी डीसीएम चालक की पिटाई किया था। इस संदर्भ में दुकानदार ने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज पुलिस को दिया तो आरोपी युवक आज गुरुवार की शाम उसके दुकान पर चढ़कर उसे उजाड़ देने की धमकी देने लगा। दुकानदार ने पुलिस से आरोपी युवक पर कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की मांग की है।
इस संदर्भ में नौतनवां थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
