डीबीएस न्यूज गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मई को संभावित कार्यक्रम स्थल गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज सोनबरसा के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा, असुरन चौक पर लॉक डाउन का कराया पालन संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज सोनबरसा में बनाए जा रहे 200 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पहुचने को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ,पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियगज अजय कुमार सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल सहित अन्य रूटों पर आगमन से प्रस्थान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखते हुए। सुरक्षा व्यवस्था बनाया जाए, जिससे आवागमन व प्रस्थान के दौरान किसी भी प्रकार की किसी भी आम जनमानस को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। जिसका संबंधित अधिकारीगण अनुपालन करेंगे। गुरु गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज सोनबरसा मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से वापस असुरन पुलिस चौकी पहुंचकर बेवजह घूम रहे घुमंतू किस्म के जैसे लोगों को वैगनआर जैसे गाड़ियों में 13 की संख्या में देखकर एसएससी भौचक्क रह गए कि इतनी छोटी सी गाड़ी बैगनार में 13 लोगों की संख्या भर कर लॉक डाउन में घूमते हुए लॉक डाउन के धज्जियां को उड़ाया जा रहा है। उनका कहना था कि ऐसे गाड़ी मालिको के पर कार्यवाही की जाती हैं।तो लोग उंगलियां उठाते हैं कि परिवार कहीं जा रहा था। जिसका पुलिस ने चालान कर दिया लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए एक-एक गाड़ियों में इतनी संख्या में भरकर कोरोना को दावत स्वयं देते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं।हमें अपने अपने घरों में रहते हुए सुरक्षित रहना चाहिए । जिससे इस भयंकर कोरोना संक्रमण महामारी से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह भी रहे मौजूद।


