रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनोली। एसएसबी के डीआईजी गोरखपुर ने भारत नेपाल की सीमा सोनोली का दौरा कर स्थानीय अधिकारियों से मिले सरहद से जुड़ी सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार की रात करीब 11 बजे एसएसबी के डीआईजी मुन्ना सिंह ने सरहद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सींमा पर एसएसबी जवानों द्वारा चेकिंग को बहुत बारीक नज़रों से परखा, और आने जाने वाले लोगो के संख्या की जानकारी ली। सोनौली स्थित कम्पनी गए। सींमा पर एसएसबी के चेक पोस्ट पर स्थानीय सुरक्षा अधिकारी, पुलिस के आलाधिकारियो के साथ बातचीत की। खुली सींमा पर दोनो देशो के सुरक्षा अधिकारी किस तरह मिलकर काम करते है उस पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने रात्रि में ही सरहद के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया।



