रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: कल सोमवार को आइडियल पब्लिक स्कूल में साइंस एक्जीवेशन का आयोजन हुआ ,जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभायें दिखाई ,इस एक्जीवेशन में चन्द्रयान3 का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी 22वीं वाहिनी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष सोनौली हबीब खान व थाना प्रभारी अंकित सिंह रहे।
साइंस एक्जीवेशन का आयोजन आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अहमद हुसैन,प्रधानाचार्य जुनेद अहमद एवं शिक्षकगण के द्वारा किया गया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा साइंस एक्जीवेशन का अवलोकन किया गया व अतिथियों ने मॉडलों का अवलोकन करने के साथ छात्र छात्राओ के प्रयासों की सराहना की।
एसएसबी 22वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का सुभारम्भ किया ,उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है ऐसे आयोजनों से बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस मौके पर शिक्षक इंद्रजीत यादव,दिनेश यादव,नरेंद्र मणि त्रिपाठी, सर्वेश पांडेय,दिवाकर मिस्रा,आनंद,प्रवीण पांडेय, सारिक खान,समीर अहमद,यसवंत सिंह,कंचन पांडेय, रोहिणी क्षेत्री,तृप्ति क्षेत्री,सिन्नी वर्मा,सुधा,पूजा,इसरत जहां,रेहाना सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।