रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया…
डीबीएस न्यूज, सोनौली। नेपाल कपिलवस्तु की एक विवाहित महिला के दूसरे युवक के साथ दिल्ली जाने के दौरान पति की शिकायत पर नेपाल शांतिपूर्ण पुरस्थापना गृह और सोनौली पुलिस की मद्त से पुलिस ने एक बस से दोनो को बरामद कर संस्था को सौप दिया है।
शुक्रवार की दोपहर नेपाल शांतिपूर्ण पुर्नस्थापना गृह संस्था के लोगो को सूचना मिली कि एक कपिलवस्तु नेपाल जिले की महिला अपने पुरुष मित्र के साथ धर से भागकर दिल्ली जा रही है। सूचना के बाद नेपाल बेलहिया सीमा पर संस्था के लोग निगरानी शुरू कर दिए काफी देर तक नही मिलने के बाद संस्था के लोगो ने सोनौली पुलिस को सूचना दी और सोनौली कस्बे के बस डिपो और दिल्ली जाने वाले बसों में तलास शुरू कर दी। इस दौरान फोटो के आधार पर उक्त महिला अपने पुरुष मित्र के साथ दिल्ली जाने वाली एक बस में मिली दोनो को पुलिस ने पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही के बाद नेपाल पुलिस और संस्था को सौप दिया।
चौकी प्रभारी वृजभान यादव ने बताया कि संस्था की शिकायत पर शादी शुदा महिला और उसके पुरुष मित्र को पकड़ कर संस्था के लोगो को सौप दिया गया है।
संस्था बेलहिया के अध्यक्ष नितेश चौधरी ने बताया कि महिला को सेलटर होम और युवक को पुलिस के हवाले किया जाएगा।


