रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोमवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास के निकट डिप्टी कमिश्नर कस्टम नौतनवा वैभव कुमार सिंह ने नौतनवा कस्टम कार्यालय निवारण मंडल और आवासीय भवन के निर्माण हेतु आधारशिला रखी।
इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक एस के पटेल , एनएम श्रीवास्तव, जय निगम, इंस्पेक्टर एके मिश्रा, राकेश सिंह, प्रवीन सिंह, अजय कुमार पटेल, विवेक सिंह, सुधीर कुमार, निजामी अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।