डीबीएस न्यूज, सोनौली: भारत नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली एक विदेशी महिला को एसएसबी, पुलिस और आव्रजन बिभाग के एजेंसियों ने धर लिया। विदेशी महिला उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है। इसका नाम दिलबर राखिमोवा पुत्री कुरबंबेवना उम्र 31 साल बताया गया है।
यह उज्बेकिस्तानी महिला भारत मे प्रवेश करने के फिराक में ही थी कि सुरक्षा एजेंसियों ने उसे संदिग्ध पाकर पूछताछ करने लगी तो वह भारत मे प्रवेश करने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखा पाई। एसएसबी के महिला जवानों के चेकिंग में उसके पास कूटरचित फर्जी आधार कार्ड मिला है।
महिला को पुलिस ने रिमांड पर लेकर महराजगंज भेज दिया गया है। महिला से और भी जानकारी जुटाने के लिए जिले पर इस विदेशी महिला से पूछताछ की जा रहीं है।
इस कार्यवाही में गिरफ्तार करने वाली टीम में उ. नि. गंगाराम यादव, आब्रजन अधिकारी रानदा मजूमदार, सहायक कमाण्डेन्ट अमित कुमार 22BN SSB G कम्पनी, महिला उ0नि0 अंजली 22BN SSB G कम्पनी, महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका कुमारी 22BN SSB G कम्पनी आदि मौजूद रहे।
इस संदर्भ में सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश के दौरान एक उज्बेकिस्तानी महिला को कस्टडी में लिया गया था। महिला के विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2023 धारा 14 विदेशी अधिनियम 467 भादवि का अपराध पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।