डीबीएस न्यूज, नौतनवां: क्षेत्र के ग्राम कौलही में पवित्र भागवत कथा का आयोजन हुआ है। आज 3 मार्च से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ जलभरी कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इस आयोजन में सुबह में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं कलश के साथ आयोजन स्थल से जलभरी के लिए निकलीं। बैंड बाजे के साथ जलभरी यात्रा स्थानीय चंडी थान पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने नदी से जलभर कर पुन: आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद जलभरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद कथावाचक श्री राघव प्रसाद मिश्रा शास्त्री प्रवचन करेंगे।
