डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नगर में सोमवार को पागल कुत्ते ने लगभग 20 लोगों को काट लिया। नगर के अस्पताल चौराहा, जायसवाल मोहल्ला, भेलीहट्टा मोहल्ला के परिधि में पागल कुत्ता ने लगभग 20 लोगो को काट कर घायल कर दिया। सभी घायल लोग नौतनवां के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अपना इलाज करवा रहे है।
पागल कुत्ते के मोहल्ले की गलियों में लगातार घूमने से लोगों में दहशत फैल गई है। मोहल्लेवासी आवाजाही के दौरान खुद व बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित हो उठे हैं। आज सोमवार को नगर के अस्पताल चौराहे के पास मोहल्ले में अचानक एक पागल कुत्ता आ धमका।
नौतनवां निवासी अमित जायसवाल 35 वर्ष लगभग 1 बजे अपने बच्चे को स्कूल में लेने जा रहे थे तभी रामजानकी मंदिर के पास पगलाए कुत्ते ने उन्हें पैर में काट लिया। वहीं उनके अलावा सुरेंद्र चौधरी 40 वर्ष, छेदीलाल उम्र 65 वर्ष, असलम 47 वर्ष सहित 20 लोगो को कुत्ते ने घायल किया है। वहीं घायल लोग सहमे और आक्रोशित है। घायलों ने बताया कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है।
नगर के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज का कहना है कि पागल कुत्ता किसी व्यक्ति का है यह जिम्मेदारी उसकी है कि वह कुत्ते को सम्हाल कर रखे।
