डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महाराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के हरदी डाली (दछिन टोले) पर लंबे समय से सफाई कर्मी के आभाव में नालियो की सफाई नहीं हो रही है नालिया जाम है पानी सही ढंग से नहीं बह रहा है जिससे डेंगू जैसे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है इन मच्छरों को काटने से लोगों को गंभीर बीमारी हो सकती है टाइफाइड जैसी बीमारी मलेरिया जैसी अनेक प्रकार की बीमारी हो सकती है और जहाँ स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई के लिए तरह तरह के निदेश दे रहे है वही इन नालियों की दशा खस्ता है और जिम्मेदार मौन बैठे है।