डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: आज शुक्रवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ऋषि त्रिपाठी के आवास गोरखपुर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महराजगंज के ज़िला ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक शिष्टाचार मुलाक़ात की तथा नवनिर्वाचित विधायक को अविस्मरणीय जीत के लिए बुके देकर हार्दिक बधाई दी। शिक्षक नेताओं ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक पत्रिका शैक्षिक संकल्प भी उन्हें भेंट की।
जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त ने बताया कि विधायक जी से शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षकों से संबंधित तमाम समस्याओं से अवगत कराया, उन्होंने विभाग की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और निस्तारण का अपने स्तर से आश्वासन दिया। साथ ही सदैव सहयोग का आश्वासन भी दिया। जिला संयोजक ने बताया कि इस शिष्टाचार मुलाक़ात में निम्नलिखित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया_ –
1- नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल कराने का मुद्दा सदन में रखें।
2- शिक्षकों के शीघ्र पदोन्नति की चर्चा की।
3- शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग अंतर्जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय स्थानांतरण शीघ्र कराया जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला सहसंयोजक डा० वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक संयोजक नौतनवा बिनय कुमार सिंह, ब्लॉक सह संयोजक अभिषेक जायसवाल, ब्लॉक सहसंयोजक अभिषेक रमन, ब्लॉक सहसंयोजक राबिन सिंह, ब्लॉक सहसंयोजक सनोज यादव, ब्लॉक सहसंयोजक अवधेश प्रजापति, ब्लॉक संयोजक लक्ष्मीपुर अजयपाल वर्मा, ब्लॉक सहसंयोजक विपिन कुमार, ब्लॉक मीडिया प्रभारी महेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।