डीबीएस न्यूज नौतनवां, महराजगंज। रेवेन्यू बार एशोसिएशन तहसील इकाई नौतनवां का चुनाव परिणाम आज घोषित किया गया।
चुनाव परिणाम के नतीजों के बाद अध्यक्ष पद पर एडवोकेट विभूति प्रसाद यादव 41 मत पाकर विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव को 8 मतों से पीछे छोड़ अध्यक्ष बने।
वहीं सयुंक्त सचिव पद के लिए 76 मत पाकर चौधरी अनिल सिंह और 59 मत पाकर चंद्र प्रकाश वर्मा को सयुंक्त रूप से इलेक्टेड हुए।
सचिव पद पर एडवोकेट समसुद्दीन खान को चुना गया। उनको कुल 37 मत प्राप्त हुए थे। वहीं उनके निकटतम दोनों प्रतिद्वंद्वीयो एडवोकेट राजेश चौधरी व एडवोकेट वीरेंद्र नाथ पांडेय को 28-28 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट आशीष कुमार श्रीवास्तव विजयी घोषित हुए। उनको 49 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट मनोज कुमार मिश्र को 46 मत प्राप्त हुए।
वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट कमलेश गौड़ विजयी हुई।
विजयी सभी पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने सुभकामनाये और बधाई ज्ञापित किया।
नौतनवां में पेड़ पर डाल काटने चढ़ा नेपाली मजदूर, हाईटेंशन तार के चपेट में आया, मौत
https://www.facebook.com/share/v/1HXQCXcYmf/?mibextid=oFDknk