डीबीएस न्यूज, खनुवा: आज ग्राम पंचायत हरदी डाली में गोपाल नारायन चौधरी ग्राम प्रधान के नेतृत्व में राम कथा के सप्तम दिवस में कथा वाचक परम पूज्य पवन शास्त्री जी महाराज के द्वार सीता माता सहित चारो बहन की विदाई में सभी श्रद्धालु भक्तो के अश्रु धार निकल गए ।
राम जी माता सीता सहित अयोध्या आए वहा बहुत प्रकार से मंगल मनाया गया।
कुछ दिनों बाद माता कैकई वर 14 वर्षो का वनवास मांगती है चक्रवर्ती सम्राट राजा राम जी वनवास हुआ।
अति करुण प्रसंग दसरथ जी राम वियोग में प्राण त्याग दिए
पुनः वन में केवट प्रसंग हुआ जहां पर निषादराज ने प्रभु के पांव पखार कर पानी पीते है बहुत ही निराली छवि लग रही है। प्रभु की झांकी भी बड़ी खूबसूरत रहे जिसको देखकर लोगों का मन भावुक हो गया और वन जाते समय दृश्य देखकर लोग पूरी तरह से करुणामय में होकर अश्रु बहाने लगे। वहां पर मौजूद रामायण कथा समिति द्वारा बहुत खूबसूरत राम वनगमन मंचन कराया गया।
मौके पर डॉ अजय पाठक,राजकुमार गौंड उनकी पत्नी कुसुमलता, चंद्रशेखर यादव, प्रमोद पासवान, रविंद्र मिश्रा, बेचन मौर्य उर्फ गवर्नर, लालबहादुर यादव, शिव पूजन मिश्र, उमेश साहनी के साथ बहुत सारे ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें।
