रिपोर्ट-विशाल मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, महराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा महुअवा में शाखा प्रबंधक ने लाभार्थी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का चेक दिया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा महुअवा अड्डा के शाखा प्रबंधक रौनक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436 रुपये वार्षिक जमा धनराशि खाताधारक फैजुद्दीन की असामयिक निधन होने पर
उसकी पत्नी करीमुन को बीमा की दावा राशि शाखा प्रबंधक रौनक कुमार व कैशियर प्रतीक कुमार की मौजूदगी में दिया गया।
खाताधारक फैजुद्दीन ग्राम बनवाटारी पोस्ट नईकोट ने गजरहा में सीएसपी संचालक उमाशंकर के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक के असामयिक निधन होने पर उसकी पत्नी को नॉमिनी दावा राशि 2 लाख रुपए का चेक बीमा के रूप में दिया गया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह योजना गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा देती है। उन्होंने लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील की। इससे आकस्मिक घटनाओं में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकती है।