डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज दिनाँक 19/07/2024 दिन मंगलवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल अधिकार पर स्टाफ के लिए क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि आज की कार्यशाला में बालश्रम,बाल विवाह,बाल तस्करी,बाल शोषण,बाल यौन शौषण के क्षेत्र में गुड पेरेंटिंग,बाल विकास, काउंसिलिंग,केस फालोअप , कानूनी प्रक्रिया पर सभी का क्षमता वर्धन होगी।
मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर मसीह सेवाश्रम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के अभिभावक फादर साजी जोसेफ ने बेहतर संवाद, समस्या की पहचान, माइक्रो प्लानिंग पर समूह चर्चा, सम्बंधित विषय पर मूवी दिखाकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी
महिला शक्ति केंद्र महराजगंज की जिला समन्वयक सज़ा देवी ने सरकारी योजनाओं पर जानकारी देते हुए वन स्टॉप सेंटर के कार्यों के बारे में बताया।जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज के संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने मिशन वात्सल्य योजना पर जानकारी देते हुए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के कार्यों पर स्पष्टीकरण किया।
युनिसेफ के मण्डलीय सलाहकार नीरज शर्मा ने लैंगिक अपराधो से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो ) 2012, किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 पर जानकारी देते हुए गुड पेरेंटिंग,केस फालोअप कानूनी प्रक्रिया पर समान समझ बढ़ाया। इस कार्यशाला में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरीन, परियोजना के समस्त स्टाफ, चाइल्डलाइन उपकेंद्र निचलौल के पिन्टु कुमार एवं टीम, वालंटियर अंश जायसवाल,दीपक, महिला शक्ति केंद्र,डी सी पी यु,वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों के साथ श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन,पुष्पा, सुनील कुमार, साधना,मेनका उपस्थित रहे।