रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से फर्जी बीजा पर नेपाल जा रहे एक ईरानी नागरिक को आब्रजन, एसएसबी और पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे एसएसबी सहायक कमांडेंट अमित कुमार आव्रजन विभाग अधिकारी उमेश कुमार और चौकी प्रभारी सोनौली अंनध कुमार भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियो की जाच कर रही थी।
इस दौरान एक युवक भारत से नेपाल जा रहा था। सन्देह होने पर अधिकारियों ने उसे रोक लिया जिस पर वह फर्जी भारतीय बीजा देने लगा। इस पर अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उसके पास फर्जी अराइवल, डिपार्चर स्टैम्प लगा पाया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम यघोउब वार्डन पुत्र अहमद निवासी गोलस्तान ईरान बताया।
पूछताछ में पता चला कि विदेशी युवक भारत मे अनाधिकृत रूप से रह कर फर्जी भारतीय बीजा बनाया। ईरान के साथ अर्जेंटीना का भी पासपोर्ट बरामद किया।
कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि आब्रजन अधिकारी की तहरीर पर 420, 467, 468, 471 के साथ 14विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।