डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा कस्बे के वार्ड नं 1 इंदिरा नगर निवासिनी ममता पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और एफआईआर की कॉपी उनके घर पहुंचाई। नौतनवा पुलिस नेयह एक अच्छी पहल की है। यह पहल फरियादियों को राहत देने वाली है।
कांस्टेबिल संदीप कुमार मौर्या ने एफआईआर की कॉपी महिला के घर जाकर उनको दी।
एसओ सुनील कुमार राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं को थाने का चक्कर न काटना पड़े, इसलिए उनकी सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
गौरतलब है कि नौतनवां के इंदिरा नगर निवासी ममता की शादी गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र तिघरा में हुई थी। उन्होंने नौतनवां पुलिस को शिकायती पत्र सौंप अपने पति शिवमोहन पांडेय, ससुर गणेश शंकर पांडेय, सास लीलावती पांडेय व पति के भाइयों मनमोहन पांडेय, हरिमोहन पांडेय, राममोहन पांडेय पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर समेत पति के 3 भाइयों पर धारा 498A, 323, 325, 506 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
