डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नगर के वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर वार्ड में स्थित एक गोदाम में चोरों ने बीती रात घुसकर पूरे गोदाम को खंगाल डाला। लेकिन चोर को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा।
पुलिस को दिए तहरीर में सरदार करमजीत सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर में उसका निर्माणाधीन मकान है जिसमें वह अपने त्रिपाल के दुकान का गोदाम बना रखा है। गोदाम में कई बंडल त्रिपाल रखा हुआ है। रोज की तरह जब उसने आज गुरुवार की दोपहर में गोदाम और पहुंचा तो देखा कि गोदाम के दरवाजा का ताला टूटा है अंदर गया तो देखा गोदाम पूरी तरह से खंगाला गया है। उसने बताया कि चोरों ने बीती रात थी घुसकर उसके गोदाम से दो बंडल त्रिपाल और कुछ बर्तन व डिब्बे चुरा ले गए हैं। इसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार है।
इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर पुलिस गई थी जांच पड़ताल की जा रही है।