डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां तहसील के चकदह में तैनात लेखपाल अनिल कुमार को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
खबर के मुताबिक लेखपाल अनिल कुमार नौतनवां तहसील गेट के सामने एक चाय के दुकान पर बैठ कर एक काश्तकार से 10 हजार रुपये घुस ले रहे थे।
गौरतलब है कि आशीष गिरी नामक एक व्यक्ति ने उक्त लेखपाल के विरुद्ध घुस लेने की शिकायत एन्टी करप्शन टीम से की थी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आज शुक्रवार को उक्त लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया है।
लेखपाल को घुस लेते 10 हजार एन्टी करप्शन टीम ने बरामद किया है। उसके बाद उनसे आगे की पूछताछ के लिए कोल्हुई थाने पर लेजाकर आगे की पूछताछ की जा रही है।