डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महाराजगंज जनपद के नौतनवा गैस गोदाम के पीछे डंडा नदी में आज दोपहर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही युवक गिरा लोक चीखने चिल्लाने लगे। वही नदी में डूब रहा युवक अपना हाथ ऊपर कर लोगों को दिखा रहा था। लेकिन पानी के बहाव तेज होने की वजह से वह बह गया। मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।
फिलहाल अभी तक डूबे हुए व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।
लोगो के मुताबिक डूबे हुए व्यक्ति का नाम बलराम पुत्र बेचन है यह व्यक्ति नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 2 विसमिल नगर के स्थाई निवासी बताए जा रहे हैं
यह आज मंगलवार को दोपहर बैरियाहवा से नौतनवा की तरफ आ ही रहे थे कि अमलहवां पुल के पास अनियंत्रित होने के कारण व बहती नदी में गिर गए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस एसएसबी सहित एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए नदी में उतरकर तफ्तीश कर रही है फिलहाल अब तक डूबे हुए व्यक्ति की तलाश नहीं हो पाई है।