डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां कस्बे के बाईपास पर एक 34 वर्षीय व्यक्ति मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। घायल की पहचान नौतनवां नगर के वार्ड नम्बर17 राहुल नगर वार्ड निवासी अख्तर के रूप में हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि 9:30 बजे अख्तर बनैलिया माता मंदिर के तरफ से डिस्कवर बाइक से वापस आ रहा था तभी वह भुंडी बाईपास स्थित कमला माधव पेट्रोल के सामने गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगो का कहना है कि वह अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकरा गया।
दो दिन पहले ही युवक के बहन की शादी थी उसके परिवारीजन सभी शादी में गोरखपुर गए है। आसपास के लोगो व समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर के मदद से उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसके मूंह से ब्लीडिंग हो रही थी व उल्टी सांस चलने के वजह से चिकित्सक ने मामला गंभीर बताकर उसका फर्स्ट ऐड कर उसे रेफर कर दिया। उसे इलाज के लिए भैरहवा मेडिकल कालेज ले जाया गया है, जानकारी के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
http://youtube.com/@dbsnewsindia