डीबीएस न्यूज, महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय से महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट किया।
भेंट के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाएं और बच्चे हमारी प्राथमिकता हैं आप सब उनके पठन-पाठन पर ध्यान दें, और शिक्षकों को जो भी समस्याएं जनपद स्तरीय हैं उसका उसका हम समयबद्ध निस्तारण कर देंगे इस हेतु आप सब निश्चिंत रहें।
महासंघ के जिलाध्यक्ष ने संगठन के तरफ से नवागत बी.एस.ए. को आश्वस्त किया , साथ ही शिक्षकों के लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री पवन कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष डॉ गिरींद्र नाथ मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र पटेल, जिला संयुक्त महामंत्री महेंद्र चौहान, जिला मंत्री अभय कुमार दुबे, आनन्द पाल गौतम ब्लॉक अध्यक्ष फरेंदा, ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल अध्यक्ष संतोष कुमार, परतावल महामंत्री दिनेश पांडेय, सदर संयोजक मंतोष गुप्ता, डॉ विनय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।