https://youtu.be/ytxW-T9SVzk?si=A6gzJRET0VIwAr7B
रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली।महराजगंज जनपद में भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जा रही एक बस की जांच के दौरान करीब 65 कश्मीरी नागरिकों को सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने रोक लिया था। और उनकी जांच के लिए आब्रजन विभाग पर ले गयी थी। कड़ी जांच के बाद सभी कश्मीरी नागरिकों को देर शाम नेपाल रवाना किया गया।
रविवार की दोपहर भारत नेपाल सीमा पर स्थानीय सुरक्षा एजेंसी रूटीन जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी नम्बर की एक डबल डेकर बस में करीब 65 यात्री नेपाल जा रहे थे। जिनकी आधार की जांच में सभी यात्री कश्मीरी नागरिक मिले शक के आधार पर सभी को रोक लिया गया और उनकी आगे की जाच के लिए आब्रजन विभाग के पास लेकर गए। जहां अधिकारियों ने उनके स्थानीय पते सहित उनकी निर्वाचन पहचान को मंगवा कर जांच में सभी मजदूर पाए गए। बताया जा रहा है कि उक्त कश्मीरी नागरिक एक बस से नेपाल में स्थित किसी कम्पनी में मजदूरी के लिए जा रहे थे ।
इस सम्बंध में झेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी मजदूर है। और जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें नेपाल जाने दिया।