डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नगर में बाइक चोरी की घटनाएं आम हो जा रही है। आये दिन किसी न किसी की बाइक पर चोर हाथ साफ कर ही दे रहे है। लगातार नगर से हो रही बाइक चोरी का सरगना कौन है यह एक बड़ा सवाल है। हालांकि पुलिस बाइक चोरों को पकड़ कर जेल भेजती रहती है लेकिन इससे चोरियां रुकने का नाम नही ले रही। स्पष्ट है कि बाइक चोरी का सरगना पुलिस के शिकंजे से कोसो दूर है।
ताजा घटना आज रविवार की है। बाइक स्वामी दिनेश कुमार अग्रहरि अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर UP 56 H 1365 अपने निवास स्थान वार्ड नं 14 गौतम बुद्ध नगर में अपने घर के सामने खड़ा किया था। और दोपहर में उसका बाइक चोर चुरा ले गए। दिनेश ने इसकी शिकायत पत्र नौतनवां थाने में दी है।
वहीं इस मामले में भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने सज्ञान लेते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है कि बाइक चोरी की घटना कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही से घटित हो रही है। बाइक चोरी के मामलों में पुलिस मामले दर्ज करने से कन्नी काटती है। कई ऐसी घटनाएं है जिसमे पुलिस आंख कान बन्द कर बाइक चोरी की तहरीर को ठंडे बस्ते में डाल देती है। अगर बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हो तो बाइक चोरी में कमी आएगी।
वहीं नौतनवां थानाध्यक्ष राजेश पांडेय का कहना है कि कई बाइक चोरों को पकड़ कर जेल भेज गया है। जो भी बाइक गायब हुई है उसकी खोजबीन की जाएगी।
बाइक चोरी से बचाने के कुछ उपाय डीबीएस न्यूज आपसे साझा कर रहा है, इसका पालन अवश्य करें-
-
बाइक सीसीटीवी क्षेत्र में ही पार्क करें।
-
सम्भव हो तो सूनसान जगह बाइक कत्तई न खड़ी करें।
-
अपनी बाइक हैंडल हमेशा लॉक करके ही खड़ी करें
-
सम्भव हो तो सीकड़ (लॉकर चैन) का प्रयोग करें।