डीबीएस न्यूज, नौतनवा। स्थानीय कस्बे में मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी राजाराम जायसवाल की तरफ से कमला सरस्वती लक्ष्मी जनहित चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन 06 दिसंबर 2025 को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने फीता काटकर किया।
इस दौरान नौतनवा विधायक और ब्लॉक प्रमुख का समाजसेवी राजाराम जायसवाल ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
हॉस्पिटल में यहां पर डॉक्टर मंजुला शुक्ला, डॉक्टर बागची महिलाओं के बीमारियों का इलाज करेंगी।
उन्होंने बताया कि नौतनवा नगर समेत आसपास के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं देने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में आधुनिक तकनीक से परामर्श एवं इलाज की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। धीरे धीरे यहां प्रसव की सभी सुविधाओं के साथ-साथ आई.यू.डी., आई.वी.एफ. एवं ई.एन.टी. (कान, नाक, गला) संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षित प्रसव, नवजात शिशुओं की देखभाल, टीकाकरण एवं मातृ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं भी यहां मिलेंगी।
नर्सिंग होम 24 घंटे मरीजों की सेवा हेतु खुला रहेगा। यहां एन.आई.सी.यू. यूनिट, अल्ट्रासाउंड, लैब टेस्ट, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच तथा आपातकालीन सेवाएं भी संचालित होंगी। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुभवी स्टाफ तैनात किया गया है।
उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि नर्सिंग होम के शुरू होने से क्षेत्र की महिलाओं व नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी तथा दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी।
इस दौरान नौतनवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष जायसवाल, राधेश्याम सिंह, श्री चन्द बरनवाल, दिनेश खेतान, रवि मद्धेशिया, सरदार अमरिंदर सिंह, ऋषि जयसवाल, राजेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, महेंद्र बेरीवाला, उमेश बेरीवाला, अर्जुन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।



