डीबीएस न्यूज, नौतनवां। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र मे मौजूद सभी सरकारी,- गैर सरकारी संस्थानों मे रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय देशभक्ति गीतों की जगह जगह धूम मची रही। वही क्षेत्र के विद्यालयो मे नन्हे मुन्हें बच्चे एवं छात्र छात्राओ के द्वारा ध्वजा रोहण करने के बाद प्रभातफेरी निकल कर पुनः – विद्यालय मे पहुंचकर वीर शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति नाटय व गायन कार्यक्रम – आयोजित कर भारत माता की नारे लगाते हुए लोगों ने वीर शहीदों को याद किया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और बीडीओ ने ध्वाजारोहण किया। – सीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी राकेश सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय – पर सीडीपीओ अनुराग तिवारी सहित कृषि उपकेन्द्र रतनपुर यूपी बडौदा बैक पशु अस्पताल व विश्वम्भर नाथ जनता इटर मीडिएट कालेज मे ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्देशिया एवं प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।