डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: जनपद के नौतनवां ब्लॉक के सौजन्य से ग्राम पंचायत देवघट्टी में आज गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत को विकसित बनाये की मुहिम कार्यक्रम में नौतनवां ब्लॉक के लगभग 5 सौ से अधिक ग्रामीणों ने शिरकत किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर वैन से और स्टाल लगाकर विकास के पहलुवों को लोगो के सामने पेश किया गया और संकल्प यात्रा में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत बनाने की संकल्प भी दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में जिस गति से भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. 2047 से पहले देश विकसित भारत बन जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। कि किस तरह योजनाओं को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र लाभार्थी तक पहुंचे।
नौतनवां ब्लॉक के देवघट्टी में ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा छिड़काव कर लोगों को जागरूक भी किया गया। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग द्वारा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का स्टाल लगाकर गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई व अन्नप्राशन कराया गया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर, एपीओ शशिकांत, एडीओ एजी सोनू कुमार, ग्राम विकास अधिकारी जयहिंद भारती, ग्राम प्रधान अजय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बाबू नंदन शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सैकडों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।