
डीबीएस न्यूज, सोनौली। मुग्लिन–पोखरा खंड के तनहू जिले के व्यास नगरपालिका-3 स्थित दुर्गा मंदिर के पास धंसे हुए सड़क हिस्से की चार महीने बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। दो लेन की मौजूदा सड़क को अस्थायी संरचना बनाकर चार लेन तक विस्तारित किया गया था, लेकिन भारी वाहन दबाव के कारण अस्थायी दो लेन वाला हिस्सा जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में धंस गया था।
मुग्लिन–पोखरा सड़क परियोजना (पूर्वी खंड) के इंजीनियर विष्णु प्रसाद पांडेय ने बताया कि करीब 100 मीटर सड़क धसने के बाद उस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोककर एकतरफा यातायात चलाया जा रहा है। धंसे हुए हिस्से से डामर हटाकर मरम्मत कार्य आज से शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मुग्लिन–पोखरा सड़क के पूर्वी खंड अंतर्गत जामुने से आँबुखैरेनी तक 41.5 किमी हिस्से में चार लेन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस खंड का काम वर्ष 2021 15 अप्रैल से शुरू हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी चाइना कम्युनिकेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली थी।
वर्ष 2026 में रेखांकन किए गए इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ता देख एशियाई विकास बैंक की ऋण सहायता से इसे चार लेन में विस्तार किया जा रहा है। पूर्वी खंड की लागत 6 अरब 21 करोड़ 31 लाख 13 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
-
स्थान: तनहुं के ब्यास नगर पालिका-3 में दुर्गा मंदिर के पास का खंड।
-
समस्या: अस्थायी रूप से बनाई गई चार लेन में से दो लेन ट्रैफिक के दबाव के कारण चटक कर धंस गई थीं।
-
वर्तमान स्थिति: क्षतिग्रस्त क्षेत्र से ब्लैकटॉप हटाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
-
यातायात: इस क्षेत्र में लगभग 100 मीटर सड़क प्रभावित हुई है, जिससे वर्तमान में यातायात एकतरफा (one-way) संचालित हो रहा है।


