डीबीएस न्यूज, परसामलिक/महराजगंज: जनपद के परसामलिक थाना अंतर्गत सीमावर्ती नाका क्षेत्र से सेवतरी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार यादव समेत 6 पुलिस कर्मियों को एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ को लगातार सेवतरी नाका क्षेत्र से बड़े पैमाने पर तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद एसपी ने कड़ाई से तस्करी रोकने की निर्देशित किया था लेकिन लगातार चावल की हो रही तस्करी में कुछ पुलिसकर्मियों की मिली भगत भी सामने आई। इसके बाद एसपी ने जांच करा कर सेवतरी चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया।
बर्खास्त पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र प्रजापति, कांस्टेबल मनोज भारती, कांस्टेबल विनय गुप्ता, कांस्टेबल राजन कुमार हेड शामिल हैं।
वहीं चौकी पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है।
गौरतलब है कि सेवतरी नाका क्षेत्र से लगातार तस्करी की खबरें सामने आती रहती हैं मुख्य रूप से सेवतरी नाका से मवेशियों की तस्करी, चावल की तस्करी, कपड़े की तस्करी, खाद की तस्करी कर बिचौलिए व बड़े-बड़े तस्कर मालामाल होते हैं। बीते दिनों तस्करी को रोकने में प्रयासरत एसएसबी जवानों से तस्करों के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया था। और आज तस्करी भी रोकने में नाकाम इन पुलिस कर्मियों पर सपा की कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है।


