डीबीएस न्यूज, महराजगंज: जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कल 26 नवंबर के देर शाम एक बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने तीन उपनिरीक्षकों समेत कुल 53 हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल व महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी की कार्रवाई में ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी रणविजय सिंह, ठूठीबारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बालमुकुंद चौहान और निचलौल थाने पर तैनात उप निरीक्षक फिरोज आलम समेत 28 हेड कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल, 20 कॉन्स्टेबल को लाइन हजारी हुए हैं।
आपको बता दे की एसपी कौस्तुभ को लगातार संबंधित थानों से इन पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिसिंग कार्यो में उदासीनता के कारण एसपी ने इन कॉप्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सबको लाइन अटैच कर दिया।