डीबीएस न्यूज, महराजगंज: जेईई एडवांस के जारी नतीजे में महराजगंज इंदिरा नगर वार्ड नं 10 निवासी अरुन कुमार ने SC रैंक 331 पाकर अपनी प्रतिभा दिखाई है। अरुन को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा।
परीक्षा में 331वीं रैंक हासिल करने वाले अरुन कुमार ने बताया कि वह बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहता था। इसके लिए उन्होंने 11वीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर दी थी। वह नियमित तौर पर प्रतिदिन पांच से छह घंटे की पढ़ाई करते थे। साथ ही प्रश्नों का भी अभ्यास किया करते थे। अरुन ने बताया कि उनका सपना आईआईटीएन बनना है।
वह अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, बहन और शिक्षकों को श्रेय देते हैं। अरुन के पिता फौजी हैं। अरुन कुमार ने कहा कि उनका बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था, जोकि अब पूरा हो जाएगा।
यह भी देखें…