
डीबीएस न्यूज, सोनौली। एसएसबी 22वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को समवाय सोनौली एवं भगवानपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह एवं केंद्रीय बलों में भर्ती हेतु पूर्व-भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर 22वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत लगभग 450 युवाओं एवं युवतियों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती की तैयारी हेतु पूर्व-भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मदेशिया, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ गुप्ता, प्रतिनिधि 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज द्वारा की गई। समारोह के दौरान मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सामाजिक चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों को खेल सामग्री एवं स्वच्छता से संबंधित सामग्री प्रदान की गई तथा किसानों को कृषि उपयोग हेतु स्प्रे पंप वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
इस अवसर पर श्री गणेश मदेशिया ग्राम प्रधान, भगवानपुर, विनय मदेशिया ग्राम प्रधान, पुष्पा चौधरी, राम नरेश यादव, शारदा देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।


