डी बी एस न्यूज, महराजगंज: आज शुक्रवार सुबह 9:50 पर बारिश के दौरान ओले पड़ते दिखाई दिए।
आप सलनग्न फ़ोटो में देख सकते है कि सड़क पर किस तरह बारिश के बर्फों बिछे है।

फोटो में कर पर भी बारिश के मोतियों को देखा जा सकता है।
इसी दौरान स्कूली बच्चो को विद्यालय जाने में भी समस्या हो रही है।

प्रशासन भी मौन दिख रहा है बारिश ने जनपद में दो दिनों से अपनी गहरी पैठ जमाएं हुई है।


