डीबीएस न्यूज। इस बक़क्त कि सबसे बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश से जहां माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
आपको बता दें कि यह घटना प्रयागराज के स्थानीय मेडिकल कॉलेज के पास उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी। पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ और मौके पर ही दोनों ढेर हो गए। यह भी खबर है कि घटना के बाद मौके पर जय श्री राम के नारे लगे। फिलहाल गोली मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

