
डीबीएस न्यूज, सोनौली/महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं०07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वे स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगरपंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया था।
शनिवार की दोपहर मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा सुबाषनगर होते हुए सोनौली स्थित रामजानकी चौराहे पर पहुँचा, रास्ते मे जगह जगह भक्तों के लिए प्रसाद के लिए स्टाल लगाए गए थे। शोभा यात्रा मे रामजानकी हनुमान और भोलेनाथ की झांकी ने सबका मन मोह लिया।स्थापना दिवस के मौके पर भंडारे का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है।
शोभा यात्रा मे मुख्य रूप से दीपक बाबा, अंजनी जायसवाल, जय प्रकाश शुक्ला, गुरु मद्देशिया, भाजपा नेता प्रेम जायसवाल, अंकित साहू , सोनु गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

