कलयुगी माता अपने पिता के साथ शुक्रवार को ससुराल से आई थी मायके,मायके में घटना हुई कारित
कृष्ण कुमार यादव की रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज, लम्भुआ/ सुल्तानपुर।
कलयुगी मां ने अपने एक वर्ष के पुत्र को पिलाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत, ससुराली जनों की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
मिली जानकारी के मुताबिक लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सनई रामपुर, रानीपुर निवासी खुशनुमा पुत्री तौफ़ीक़ का निकाह, अमीन पुत्र मोबीन निवासी भाँई मजरे मक्तेपुर कोतवाली धम्मौर के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। बीते शुक्रवार को खुशनुमा ससुराल से अपने पिता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने एक वर्षीय पुत्र असद के साथ मायके आई हुई थी। असद के दादा मोबीन ने बताया कि मां खुशनुमा ने रात्रि में नाती असद को जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर खुशनुमा के माता-पिता और भाई बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बच्चे को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार असद के पिता अमीन खुद की ट्रक चलाते हैं,जिसके सिलसिले में उन्हें अक्सर बाहर ही रहना पड़ता है। असद के दादा ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने बच्चे के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उपनिरीक्षक अरविंद राम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।