डीबीएस न्यूज, नौतनवां: स्थानीय इलाहाबाद बैंक के सामने वार्ड नं 12 सिद्धार्थनगर में लगा सरकारी हैंड पाइप महीनों से खराब पड़ी थी। पहले यही नल आसपास के लोगो के लिए पीने योग्य पानी मुहैया कराता था। बैंक में आने जाने वाले या राहगीरों के लिए भी यह नल लोगो के प्यास बुझाता था। लेकिन खराब होने की वजह से आसपास के लोगो को काफी समस्या होती थी।
बन्द पड़ी नल को ठीक कराने के लिए लोग कई बार जिम्मदारो को अवगत भी कराए लेकिन खराब नल जिम्मदारो के उदासीनता का शिकार रहा।
जब महीनों बीत गए किसी जिम्मेदार की नजर इसपर नही पड़ी तो आसपास के कुछ युवा समाजसेवियों सद्दाम अहमद ,श्रीनिवास, ध्रुप्, राजन, विजय आदि लोगो नेअपने व्यक्तिगत खर्च से नल मिस्त्री बुलाकर नल को ठीक कराया।
