डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम महुअवां के टोला खरग बरवां में आज गुरुवार को झोपड़ी में खेल रहे दो छोटे भाई बहन झुलस गए। जिससे दोनों बच्चो की मौत हो गयी।
आपको बता दें कि खरग बरवां में गौतम का सीवान में एक झोपड़ी है उसका एक बेटा चार वर्षीय राजा व 6 वर्षीय बेटी झोपड़ी में खेल रहे थे। और बच्चो की माँ और दादी बाहर काम कर रहे थे तभी दोपहर में अचानक झोपड़ी में भीषड़ आग पकड़ ली। जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक काफी देर हो चुकी थी। दोनों बच्चो की आग से झुलसने से मौत हो चुकी थी। आग लगने के बाद गांव में चीख पुकार मचने लगी। वहीं दोनों बच्चो के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जले शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
वहीं नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जले दोनों बच्चो के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट किया हैं। और जिला प्रशासन से परिवार के लिए सहायता राशि दिलवाने की बात की। जिसके परिणामस्वरूप यूपी सरकार ने प्रत्येक बच्चो को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृति की है।

