रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। सोनौली व्यापारियों ने परसामालिक पुलिस पर पैसे घुस लेने का आरोप लगाते हुए एसपी महराजगंज को एक शिकायत पत्र सौंपा है।
एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में व्यापारियों ने बताया कि सोनौली से ठूठीबारी जा रही एक पिकप पर लदी काफी के जीएसटी बिल होने के बाद भी गाड़ी शाम तक परसामालिक पुलिस ने रोके रखा और डरा धमका का 45000 रुपए ले लिए जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारियों ने एसपी महराजगंज से किया है।
सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक पिकप पर 10 बोरी काफी सोनौली से ठूठीबारी भेजा जा रहा था जिसका जीएसटी बिल भी काट कर चालक को दिया गया था। रास्ते में परसा मलिक पुलिस ने थाने के सामने वाहन को रोक लिया और तस्करी का सामान बता कर सीज करने की धमकी देने लगे। इस पर व्यापारी ने सोनौली व्यापार मंडल को इसकी सूचना दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि जब परसा मलिक थाने पर एसआई से बात किए तो उन्होंने कहा समान कस्टम एक्ट के तहत सीज होगा। लेकिन शाम 4 वजे व्यापारी को बुलाकर धमका कर 45 हजार रुपए लेकर गाड़ी छोड़ दिए। व्यापारियों ने एसपी महराजगंज से मिलकर इसकी शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग किया है।
इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल ,दुर्गेश अग्रहरि , बैजनाथ कौशल, ब्रिजेश विश्वकर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।