रिपोर्ट- धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज,सोनौली/महराजगंज। सोनौली थाना क्षेत्र भगवानपुर टोला रघुनाथपुर एसएसबी रोड पर रविवार की दोपहर दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। जोरदार हुई टक्कर में बाइक पर सवार दोनो घायल हो गए। मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने दोनो को एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेज दिया। गरीमत रही कि दोनो चालको ने हेलमेट लगाया था जिससे किसीको गम्भीर चोट नही आयी।
सोनौली कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि बाइक सवार एक लक्ष्मीनगर जारा क्षेत्र सोनौली का निवासी था तो दुसरे नेपाल बैकुंठपुर के निवासी थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो के परिजनों को बुलाकर धर भेज दिया गया।