रिपोर्ट-धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली। भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करों ने एक नया खेल शुरू कर दिया है। नेपाल ग्रामीण क्षेत्रो की भोली भाली किशोरियों को बहला फुसला कर भारत मे लाया जा रहा है। जिसे रोकने के लिए सीमा पर नेपाल एवं भारत की स्वयं सेवी संस्था काम करती है। इसी तरह शुक्रवार की रात सीमा पर स्यांजा की रहने वाली तीन नाबालिक किशोरियों को नेपाल माइती संस्था ने सोनौली बॉर्डर से भारत जाने के दौरान रोक लिया और पूछताछ में पता चला कि सभी को दिल्ली लेकर जाने वाला युवक सोनौली बस डिपो पर इनका इंतजार कर रहा है।
संस्थान ने नेपाल पुलिस के सहयोग से इन्हें सेलटर होम लेकर चली गयी। माइती सेवा संस्थान की अध्यक्ष माया खत्री ने बताया कि तीन नाबालिक बच्चियों को रोक कर पूछताछ किया गया तो पता चला कि यह किसी के साथ दिल्ली जा रही है। जब उक्त युवक को बुलाया गया तो वह भाग गया। तीनो किशोरियों को पुलिस की मद्त से उनके परिजनों को बुलाकर सौपा जाएगा।
